मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से टेलीफोन पर बातचीत की और दोहा हमलों पर चिंता व्‍यक्‍त की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से टेलीफोन पर बातचीत की और दोहा में हाल में हुए इस्राइली हमलों पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत कतर की संप्रभुता पर आघात की निंदा करता है। उन्‍होंने कहा कि भारत संवाद और कूटनीति से मुद्दों के समाधान  और टकराव से बचने का पक्षधर है । उन्‍होंने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिर‍ता का दृढ़ता से समर्थन करता है और किसी भी तरह के आंतकवाद के खिलाफ है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति और स्‍थ‍िरता को आगे बढ़ाने तथा गाजा में युद्ध विराम, मध्‍यस्‍थता और बंधकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयासों के लिए कतर की भूमिका की सराहना की। शेख तमीम ने कतर और वहां की जनता के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत कतर रणनीतिक साझेदारी  की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया और परस्‍पर हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।