प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के एक अंग्रेजी अख़बार में छपे लेख को साझा किया। इस लेख में श्री प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आत्मनिर्भरता और विकास की यात्रा की धुरी बताया है। श्री प्रधान ने कहा कि आज शिक्षक प्रधानमंत्री ई-विद्या, दीक्षा और स्वयम का उपयोग कर डिजिटल कक्षाओं, यांत्रिक मेधा, बदलते पाठ्यक्रम और विविध शिक्षा आवश्यकताओं को तेज़ी से अपना रहे हैं।