मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की; कहा भारत यूक्रेन-रूस संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत यूक्रेन-रूस संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि भारत इस संबंध में हर संभव योगदान देगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने हाल के घटनाक्रमों पर भी श्री ज़ेलेंस्की से बात की।
 
 
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की शुक्रवार को अलास्का में होने वाली वार्ता से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की। यह वार्ता यूक्रेन में संघर्ष विराम पर बातचीत के लिए हो रही है। श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बैठक की घोषणा की। रूस के एक प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है।