मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 9:11 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना के तीन दिन के दौरे के बाद स्‍वदेश लौटे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना के दौरे के बाद स्‍वदेश लौट आए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री 31 द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए और कई वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक वार्ता की। श्री मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दस, नाइजीरिया में एक और गयाना में नौ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए। ब्राजील में प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ पहली बार बैठक की। हमारे संवाददाता ने बताया इस यात्रा में प्रधानमंत्री अपने साथ देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से कई उपहार लेकर गए थे।