प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए हैं। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने वैलेना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी की अगवानी की। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा है।
आज वे राष्ट्रपति मुइज़्ज़ु के साथ परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। दोनों नेता व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी पर भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण लागू होने की प्रगति का भी जायजा लेंगे। पिछले वर्ष अक्तूबर में मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान इस संयुक्त लक्ष्य पर सहमति बनी थी।
प्रधानमंत्री कल मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की ओर से मालदीव को मिलने वाले महत्व का प्रतीक है। यह भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर के महत्व को भी रेखांकित करता है। इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।