प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान लागू किए जाने की सराहना की है। यह प्लान विकसित भारत बनाने के दृष्टिकोण में तेजी ला रहा है। एक औचक दौरे के तहत श्री मोदी आज प्रधानमंत्री गतिशक्ति के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ पर नई दिल्ली के भारत मंडपम के प्रधानमंत्री गतिशक्ति अनुभूति केंद्र पहुंचे।
उन्होंने प्रधानमंत्री गतिशक्ति के जरिए देशभर में विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन और योजना बनाने में किए गए प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जिला एक उत्पाद अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने देश के विभिन्न जिलों के उत्पादों के चयन, ब्रॉंडिंग और उन्हें बढावा देने में मदद करने की इस पहल की सराहना की।
प्रधानमंत्री गतिशक्ति के जरिए संबंधित मंत्रालयों और विभागों ने कोयला, इस्पात, उर्वरक, बंदरगाह, खाद्य और जन वितरण जैसे अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी से संबंधित एक सौ 56 अवसंरचनाओं में अंतर की पहचान भी की है।
रेल मंत्रालय की सिर्फ एक वर्ष में चार सौ से अधिक रेलवे परियोजनाओं और 27 हजार किलोमीटर रेल लाईन निर्मित करने की योजना है। प्रधानमंत्री गतिशक्ति आंगनवाड़ी केंद्रों के स्थानों की प्रभावशाली योजना बनाने में भी सहायता प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय मास्टर प्लान में दस लाख से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों का खाका तैयार किया गया है।