प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त वर्ष 2024-2025 में दस लाख से अधिक कर्मचारियों की भर्ती संबंधी सक्षमता हासिल करने की उपलब्धि के लिए सरकारी ई मार्केटप्लेस-जेम पोर्टल की सराहना की है। सोशल मीडिया पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक पोस्ट के जवाब में श्री मोदी ने जेम की सराहना करते हुए कहा कि यह पोर्टल आजीविका और जमीनी स्तर पर रोजगार तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है।
श्री गोयल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि 33 हजार से अधिक सेवा प्रदाताओं के साथ जेम की मैनपावर आउटसोर्सिंग सेवा, निर्बाध, अनुपालन और लचीली भर्ती को सक्षम बनाती है।