अक्टूबर 30, 2024 6:36 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरू पूजा के अवसर पर पसुम्पोन मुथुरामलिंगम थेवर को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरू पूजा के अवसर पर पसुम्पोन मुथुरामलिंगम थेवर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि असंख्‍य लोग उनके विचारों और शिक्षा से प्रेरित होते हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि पसुम्पोन मुथुरामलिंगम थेवर ने गरीबी उन्‍मूलन, आध्‍यात्‍म और किसानों के कल्‍याण की दिशा में ध्‍यान केंद्रित करते हुए समाज को बेहतर बनाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पसुम्पोन मुथुरामलिंगम थेवर की दूरदर्शिता से लाभ उठाने के लिए कार्य करती रहेगी।