पाकिस्तान ने इस वर्ष अक्टूबर महीने में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एस सी ओ) की बैठक में भागीदारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक निमंत्रण दिया है। साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़ाहरा बलूच ने कहा कि 15 और 16 अक्तूबर को इस्लामाबाद में आगामी शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित एस सी ओ के सभी शासनाध्यक्षों को आमंत्रित किया है। एस सी ओ के नौ सदस्य देशों में भारत, ईरान, कजाख्स्तान, चीन, किर्गिज़ गणराज्य, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 10:44 पूर्वाह्न
एससीओ की बैठक में भागीदारी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों को पाकिस्तान ने दिया औपचारिक निमंत्रण
