दिसम्बर 23, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

पूर्व प्रधानमंत्री (भारत रत्न) चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री (भारत रत्न) चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना जीवन समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के साथ-साथ कृषि की प्रगति और किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित कर दिया। उन्‍होंने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता।