जनवरी 23, 2026 10:20 पूर्वाह्न

printer

बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि बालासाहेब एक महान व्यक्तित्व के मालिक थे जिन्होंने महाराष्ट्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपनी बुद्धि, सशक्त भाषण कला और अडिग विश्वास के लिए जाने जाते थे और जनता के साथ उनका जुड़ाव अनूठा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने रेखांकित किया कि बालासाहेब संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के प्रति गहरा प्रेम रखते थे। श्री मोदी ने कहा कि कार्टूनिस्ट के रूप में उनका करियर समाज के प्रति उनके गहन अवलोकन और विभिन्न मुद्दों पर उनकी निडर टिप्पणी को दर्शाता है।