प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पोलैंड और यूक्रेन की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे। पोलैंड की राजधानी वारसॉ में श्री मोदी का रस्मी तौर पर स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बातचीत करेंगे और वहां के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भेंट करेंगे। श्री मोदी भारतीय समुदाय के लोगों, व्यापार प्रतिनिधियों और प्रमुख भारतीय अध्येताओं के साथ वार्तालाप भी करेंगे।