जुलाई 1, 2024 12:46 अपराह्न | narendra modi | R. Sampathan

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका में तमिल नेशनल अलायंस के वयोवृद्ध नेता आर. सम्‍पथन के निधन पर दुख व्यक्त किया

 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्रीलंका में तमिल नेशनल अलायंस के वयोवृद्ध नेता आर. सम्‍पथन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वे श्री सम्‍पथन के साथ हुई मुलाकातों को हमेशा संजोकर रखेंगे। उन्होंने कहा कि आर सम्‍पथन ने श्रीलंका के तमिल नागरिकों की सुरक्षा, शांति, समानता, न्याय और सम्मानपूर्ण जीवन के लिए लगातार प्रयास किया। श्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका और भारत में उनके मित्र और अनुयायी उन्हें बहुत याद करेंगे। प्रधानमंत्री ने आर सम्‍पथन के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री सम्‍पथन छह बार श्रीलंका की संसद के लिए चुने गए और विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया।

इसके अलावा, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुख व्यक्त करते हुए श्री सम्‍पथन के साथ हुई कई बैठकों और बातचीत को याद किया। विदेश मंत्री ने कहा कि श्री सम्‍पथन ने अपना पूरा जीवन श्रीलंका में तमिलों के लिए समानता, सम्मान और न्याय के लिए समर्पित कर दिया।