प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की और भारत-चिली सम्बंधों पर विस्तृत बातचीत की। भारत और चिली के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
इससे पहले श्री बोरिक ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति बोरिक से मुलाकात की और भारत-चिली सहयोग को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। डॉ. जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि चिली के राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा से नई साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा और द्विपक्षीय सम्बंध बढेंगे।
श्री बोरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे। राष्ट्रपति उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।
चिली के राष्ट्रपति पांच दिवसीय भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें मंत्री, संसद सदस्य, व्यापार संघ और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों में शामिल चिली के प्रमुख नागरिक हैं। राष्ट्राध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति बोरिक की यह पहली भारत यात्रा है।
5 अप्रैल को चिली रवाना होने से पहले राष्ट्रपति बोरिक आगरा, मुंबई और बेंगलुरु की यात्रा करेंगे। मुंबई और बेंगलुरु में वे राजनीतिक नेताओं, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों तथा तकनीकी क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।