मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 24, 2025 6:49 पूर्वाह्न | #PMNarendraModi #ItalianPMGiorgiaMeloni  #Johannesburg #G20

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जोहान्‍सबर्ग में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल जोहान्‍सबर्ग में जी20 शिखर सम्‍मेलन से अलग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्‍यापार, निवेश, रक्षा, नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष और शिक्षा क्षेत्र में संबंध और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ सहयोग बढ़ाने तथा वैश्विक सुरक्षा की साझा प्रतिबद्धता और मजबूत करने की संयुक्‍त पहल का भी संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि भारत और इटली की रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है और जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ हो रहा है।

 

प्रधानमंत्री मेलोनी ने दिल्‍ली आतंकी हमले पर भारत के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की और आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के वित्त पोषण से निपटने की संयुक्‍त पहल का अनुमोदन किया। प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत- यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते और अगले वर्ष भारत की मेजबानी में आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस प्रभाव सम्‍मेलन की सफलता के लिए इटली का मजबूत समर्थन व्यक्त किया।