प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से अलग कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, ऊर्जा तथा शिक्षा के क्षेत्र में संबंध मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पिछली मुलाकात के बाद भारत-कनाडा संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश क्षेत्र में मजबूती की बड़ी संभावनाएं हैं।
दोनों नेताओं ने उच्च-स्तरीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर बातचीत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की, जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर 50 अरब डॉलर करना है। दोनों पक्षों ने दीर्घकालिक परमाणु सहयोग की पुनः पुष्टि की। इसमें लंबे समय तक यूरेनियम की आपूर्ति भी शामिल है।