मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 1:45 अपराह्न | narendra modi | Poland | Prime Minister | Ukraine

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोलैंड और युक्रेन की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि पोलैंड मध्‍य यूरोप में भारत का महत्‍वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। उन्‍होंने कहा कि भारत और पोलैंड लोकतंत्र, बहुलवाद तथा दोनों देशों के सम्‍बन्‍धों को मजबूत बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं। प्रधानमंत्री आज सुबह पोलैंड के लिए रवाना हो गये। पोलैंड और युक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। उन्‍होंने कहा कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्‍ड टस्‍क और राष्‍ट्रपति एन्‍ड्रेज डूडा के साथ बैठक के लिए उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने कहा कि वे पोलैंड में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

 

v

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति व्‍लोदोमीर जेलेंस्‍की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर जायेंगे और यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। उन्‍होंने कहा कि वे राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के साथ द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा करेंगे। उन्‍होंने क्षेत्र में स्थिरता और शांति बहाली की उम्‍मीद जताई। उन्‍होंने कहा कि वे आश्‍वस्‍त हैं कि उनकी यात्रा दोनों देशों के स्‍वाभाविक संबंधों को प्रगाढ बनायेगी तथा भविष्‍य के लिए मजबूत नींव रखेगी।