मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के अमरेली में  4,900 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गुजरात के अमरेली में चार हजार नौ सौ करोड़ रूपये लागत की परियोजनाओं का शुभारम्‍भ और शिलान्‍यास किया। प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्‍बोधित करते हुए जल संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्‍होंने कहा कि गुजरात ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाली सरकार के दौरान व्‍यापक बदलावों और बहुमुखी विकास का दौर देखा है। विकास के इसी दौर में सौराष्‍ट्र के सूखाग्रस्‍त क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना संभव हुआ, जिससे किसान समृद्ध हुए। श्री मोदी ने सौनी योजना सहित सरकार की विभिन्‍न पहल का उल्‍लेख किया जिनसे सौराष्‍ट्र की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया जा रहा है वे सौराष्‍ट्र, कच्‍छ, जूनागढ, पोरबंदर और बोताड जिलों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होंगी। उन्‍होंने कहा कि नवदा से चावंद पाइपलाइन से एक हजार दो सौ से अधिक गांवों के लगभग 67 लाख लाभार्थियों को अतिरिक्‍त 28 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। उन्‍होंने प्रमुख उद्योगपति सावजी भाई ढोलकिया द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण प्रयासों की भी सराहना की। 

 

प्रमुख परियोजनाओं में एक सौ एक दशमलव चार किलोमीटर की भुज-नलिया रेललाइन का गेज परिवर्तन, राष्‍ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का बनाना और अन्‍य विकास परियोजनाओं शामिल हैं। भुज-नलिया रेललाइन से रेल नेटवर्क का विस्‍तार होगा और कच्‍छ के रण में पर्यटन को बढावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला