रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेलवे सुविधाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार का बड़ा मिशन शुरू किया है और इसके लिए 13 हजार 955 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पश्चिम बंगाल में 68 हजार करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है।
उन्होंने, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि भूमि अधिग्रहण और कानून व्यवस्था में केंद्र सरकार का सहयोग करें। रेलमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 101 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत’ स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय नौ वंदेभारत रेलगाडियां चल रही हैं। पहली अमृत भारत रेलगाड़ी पिछले वर्ष मालदा से शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में एक सौ नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।
श्री वैष्णव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नमो भारत ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह इस बात का परिचायक है कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल और वहां के लोगों के लिए कितना समर्पित होकर कार्य करते हैं।