प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के अलीपुरद्वार परेड ग्राउंड में शहर आधारित गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। यह एक हजार 17 करोड़ रुपये की परियोजना अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों के लोगों के लिए लाभकारी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है। अब घरों में गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होगी। खाना पकाने के लिए एलपीजी सीधे गैस वितरण पाइपलाइन के माध्यम से रसोई में पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पर्यावरण प्रदूषण भविष्य में कम होगा।