मार्च 17, 2025 9:12 अपराह्न

printer

सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल से जुड़ गए हैं। इसका उपयोग अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करते हैं। श्री मोदी ने कहा कि वे ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्‍न हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस प्लेटफॉर्म पर सभी उत्‍साही लोगों से बातचीत करने और आने वाले समय में सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।

 

एक अन्य पोस्ट में श्री मोदी ने ट्रुथ सोशल पर अपना पॉडकास्ट साझा करने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दे और अन्य कई विषयों को शामिल किया है।

 

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट साझा किया था।