कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल जाबिर अल-सबाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुवैत की ऐतिहासिक यात्रा पर उन्हें अपने प्रतिष्ठित सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक-अल-कबीर से सम्मानित किया है। यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।
दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में कुवैत के विजन-2035 की पहलों और हाल के खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी पर चर्चा हुई। कुवैत के अमीर ने अपने देश के विकास विजन में भारत द्वारा भूमिका निभाने पर अपनी रुचि दिखाई।
वहीं, श्री मोदी ने कुवैत के अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया। यह दोनों देशों के बीच जारी उच्चस्तरीय राजनयिक सम्बन्धों का परिचायक है।
इस परिवर्तनकारी यात्रा ने भारत और कुवैत के बीच बढ़े सहयोग और कार्यनीतिक साझेदारी के लिए एक ठोस ढांचा तैयार किया है। इससे दोनों देशों के राजनयिक सम्बन्धों में एक नये अध्याय की शुरुआत होगी।