मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 1:23 अपराह्न | International Women's Day | narendra modi

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘लखपति दीदी’ योजना की दस लाभार्थियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में ‘लखपति दीदी’ योजना की दस लाभार्थियों से बातचीत की। देश भर में महिलाओं में उद्यमशीलता और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्‍होंने 15 अगस्त, 2023 को लखपति दीदी योजना शुरू की थी।

 

 

इसके तहत, कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों जैसे विभिन्न स्रोतों से, कम से कम एक लाख रुपये की वार्षिक आय वाली, स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को ‘लखपति दीदी’ के रूप में मान्यता दी जाती है। उन्हें सरकार से आर्थिक सहायता के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी मिलता है।

 

गुजरात में, लगभग डेढ लाख महिलाएँ अब ‘लखपति दीदी’ का दर्जा प्राप्त करते हुए एक लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं।

 

प्रधानमंत्री नवसारी के वंसी-बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। वे 25 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे। वे पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री गुजरात सरकार की दो राज्य पहल – जी-सफल यानी आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना और जी-मैत्री यानी ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। श्री मोदी राज्य के दो दिन के दौरे पर कल गुजरात पहुंचे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला