मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2025 9:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्‍यम से बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में खेलों की संस्कृति विकसित की है और खेलो इंडिया अम्ब्रेला इवेंट इसका एक उदाहरण है।

 

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक हजार से अधिक खेलो इंडिया केंद्र खोले गए हैं और ये युवा खेल प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया एक समावेशी मंच है जिसमें पारंपरिक गतका, कलरीपट्टू, खो-खो खेलों को जोड़ा गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा और अपनी सॉफ्ट पावर का प्रदर्शन करेगा।

 

    श्री मोदी ने कहा कि खेल कोई एक इकाई नहीं है बल्कि स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य अवसरों के मामले में यह बहुआयामी है। प्रधानमंत्री ने बिहार के तेजतर्रार आईपीएल क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा की और कहा कि उनकी कहानी प्रेरणादायक है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया खेल एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करते हैं। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न भागों से आए खिलाड़ियों से बिहार के लिट्टी चोखा जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाने की अपील की।

 

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। श्री मांडविया ने कहा कि बिहार खेलों के क्षेत्र में आज राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है।