मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 9:07 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्‍तराखंड के देहरादून में एक भव्‍य समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल महज एक खेल आयोजन नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच बताया।

 

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से हजारों युवा, उत्तराखंड में अपनी क्षमता दिखाने जा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में कई स्‍वदेशी और पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्‍होंने कहा कि ये राष्ट्रीय खेल एक तरह से हरित खेल भी हैं।

 

    प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार देश के खिलाडियों के लिए अधिक से अधिक अवसर पैदा कर रही है ताकि उन्हें अपनी क्षमता को पूरी तरह से निखारने में मदद मिल सके। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

 

    राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के आठ जिलों के 11 शहरों में, अगले महीने की 14 तारीख तक किया जा रहा है। इसमें 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

 

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित विभिन्न अतिथि भी शामिल हुए।

 

खेलों के विधिवत उद्घाटन से पहले 26 जनवरी से ऊधमसिंह नगर के गोलापार में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मणिपुर और महाराष्ट्र ने अपने पहले पदक जीते।

 

देश भर के एथलीटों ने एकता और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए जीवंत एथलीट परेड में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी को सौंपना था, जिसने 13 जिलों में चार हजार किलोमीटर की प्रेरणादायक यात्रा पूरी की। ओलंपियन लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री मोदी को मशाल सौंपी।

 

    प्रधानमंत्री ने देश की विकास गाथा में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत खेलों को अपनी विकास यात्रा का अभिन्न अंग मानता है। देश लगातार तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में खेलों के लिए बजट तीन गुना हो गया है, जिससे खेलो इंडिया जैसी पहल के तहत आधुनिक सुविधाओं का निर्माण संभव हो पाया है। फिट इंडिया मूवमेंट का उल्‍लेख करते हुए, श्री मोदी ने युवाओं से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।

 

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद एथलीटों को प्रोत्साहित किया और वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत का कद बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।