प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। डिजिटलीकरण, स्थिरता और गतिशीलता के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की भी समीक्षा की गई।
दोनों पक्षों ने क्वांटम, फाइव जी- सिक्स जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर-सुरक्षा के क्षेत्रों सहित साझेदारी और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिनलैंड यूरोपीय संघ में एक महत्वपूर्ण भागीदार देश है।
फिनलैंड के राष्ट्रपति ने भारत-यूरोपीय संघ के घनिष्ठ संबंधों और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए अपने देश का समर्थन भी व्यक्त किया।