प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर केन्द्रित मनोदशा में बुनियादी बदलाव के जरिए विकसित भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने आज नई दिल्ली में नीति आयोग में आम बजट 2025-26 की तैयारी के सिलसिले में प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विचारकों के समूह के साथ विचार-विमर्श में यह बात कही।
यह बैठक वैश्विक अनिश्चितता के समय भारत की विकास गति को बनाए रखने संबंधी विषय पर आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री ने व्यवहारिक विचार देने वाले वक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
आम बजट 2025-26 के लिए बजट से पहले की परामर्श बैठक इस महीने की छह तारीख को शुरू हुई थी। श्रीमती सीतारामन ने विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों, किसान संगठनों, अर्थशास्त्रियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रतिनिधियों के साथ परामर्श बैठक की।
केन्द्रीय वित्त मंत्री की आगामी पहली फरवरी को लोकसभा में 2025-26 का आम बजट पेश करने की संभावना है।