प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबिर अल सबाह के साथ बैठक की। उन्होंने औषध, सूचना प्रौद्योगिकी, फिनटेक, बुनियादी ढांचा और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और कुवैत ने द्विपक्षीय साझेदारी को रणनीतिक स्तर पर पहुंचा दिया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह मित्रता और मजबूत होगी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख किया और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने तथा सुदृढ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाने पर सहमत हुए।
प्रधानमंत्री ने कुवैत में दस लाख से अधिक भारतीय समुदाय का कल्याण करने के लिए वहां के अमीर के प्रति आभार व्यक्त किया। कुवैत के अमीर ने विकास में जीवंत भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कुवैत के विज़न 2035 को पूरा करने की वहां की सरकार की नई पहलों की सराहना की और खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अमीर को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कल अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में उन्हें ‘सम्मानित अतिथि’ के रूप में आमंत्रित करने के लिए कुवैत के अमीर का आभार व्यक्त किया।