मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 5:00 अपराह्न

printer

प्राचीनतम भाषा तमिल में बहुत आस्था रखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मध्यम वर्ग, किसानों और सूक्ष्‍म,लघु और मध्‍यम उद्योगों के लाभ के लिए बजट पेश किया है। कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री ने कहा कि यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं।

 

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि लोग ऐसी सरकार चाहते हैं, जिसका एजेंडा राष्ट्रीय विकास हो।

 

उन्होंने कहा कि अगले साल तमिलनाडु में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी। श्री शाह ने कहा कि नवगठित सरकार राष्ट्र विकास के लिए नए विचारों का स्वागत करेगी।

 

    श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राचीनतम भाषा तमिल में बहुत आस्था रखते हैं। उन्होंने डीएमके सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब करने का आरोप लगाया।

 

गृहमंत्री ने कहा कि उनके शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। गृह मंत्री ने कोयंबटूर, तिरुवन्नामलाई, रामनाथपुरम पार्टी कार्यालयों के लिए पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने कोयंबटूर में पार्टी परिसर में एक पौधा भी लगाया।

 

    केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि भाजपा विभिन्न चरणों में समान नागरिक संहिता को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अन्य वादों के अलावा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे उद्देश्यों को पूरा किया है।

 

इससे पहले, श्री अमित शाह ने कोयंबटूर में पार्टी के लिए एक नए भवन का उद्घाटन किया।