प्रधानमंत्री ने आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को अधिकतम रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश की पांच सौ शीर्ष कंपनियों में युवाओं के लिए पेड इंटर्नशिप की पहल की है। युवाओं को अनुभव और अवसर उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को लगातार स्थायी सरकारी नौकरियां दे रही है। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए शासित राज्यों में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि हरियाणा की नवगठित सरकार ने 26 हजार युवाओं को रोजगार दिये हैं।
देश में 40 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नव-नियुक्त लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल और एक हजार चार सौ से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो नव-नियुक्तों को विकसित भारत के निर्माण में प्रभावी सेवा के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।
प्रधानमंत्री #नरेन्द्र_मोदी ने रोज़गार मेले के अंतर्गत 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। @narendramodi#RozgarMela #RozgarMela2024 pic.twitter.com/pbGeeK2tvc
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) October 29, 2024