मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना की

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीएसटी दरों में किए गए अगली पीढ़ी के सुधारों की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती का फैसला किया है जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रिया सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने कहा कि ये सुधार सभी के लिए खासकर छोटे व्यापारियों, व्यवसायों और व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेंगे।
 
 
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान उन्होंने जीएसटी में सुधार की सरकार की मंशा के बारे में बात की थी।