मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

झांँसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग में मासूमों की दुःखद मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तरप्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की दुर्घटना के प्रत्‍येक मृतक के निकट सम्‍बन्‍धी को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को पचास-पचास हजार रूपये दिये जायेंगे।

 

    एक सोशल म‍ीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में उनकी सम्‍वेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने यह आश्‍वासन भी दिया कि उत्‍तर प्रदेश सरकार की निगरानी में स्‍थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में सहायता करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।