राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ने इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने दुर्घटना को दुखद बताते हुए इस कठिन समय में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।