प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कैथल में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दुर्घटना एक कार के नहर में गिर जाने से हुई। नहर में डूब जाने के कारण तीन महिलाओं तथा चार लड़कियों की मृत्यु हो गई है। वाहन चालक को बचा लिया गया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, कैथल जिले के मुंदरी गांव के पास ड्राइवर ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नहर में जा गिरी।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पीडितो के परिजनों को पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो -दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।