प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर आज शाम गुजरात पहुंचेंगे। वे इस दौरान सोमनाथ स्वाभिमान पर्व सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
सोमनाथ मंदिर की शाश्वत भावना का उत्सव मनाने के लिए चार दिवसीय सोमनाथ स्वाभिमान पर्व गुरुवार को गिर सोमनाथ जिले के तटीय शहर वेरावल में शुरू हुआ। यह पर्व 1026 में महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के एक हजार वर्ष और स्वतंत्रता के बाद 1951 में मंदिर के पुनुरूद्धार के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पवित्र प्रभास पाटन पूरी तरह तैयार है।