राष्ट्रव्यापी 14वें रोजगार मेले के लिए 45 स्थानों में से एक लद्दाख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये 26 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
26 नवनियुक्त कर्मियों में से 24 की नियुक्ति, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में और दो कर्मियों की नियुक्ति डाक विभाग में हुई है।
लेह में, भारत तिब्बत सीमा पुलिस की पांचवी बटालियन ने इस मेले का आयोजन किया।