प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में संपन्न भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते-एफ.टी.ए.को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह महिलाओं के नेतृत्व में भारत का पहला समझौता है। उन्होंने कहा कि वार्ताकारों में लगभग सभी महिलाएं शामिल थीं।
श्री मोदी ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक लेख को साझा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत के आज के एफटीए केवल शुल्क कटौती तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और लाखों लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के व्यापक मिशन का हिस्सा हैं।
अपने लेख में श्री गोयल ने कहा कि यह व्यापार समझौता भारत की व्यापार कूटनीति में एक महत्वपूर्ण छलांग है। उन्होंने इस बात उल्लेख किया कि एफटीए देश भर में छोटे व्यवसायों, छात्रों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा करके विकास, रोजगार और वैश्विक बाजार तक पहुंच के नए रास्ते खोलेगा।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ यह सातवां व्यापार समझौता है, जो वैश्विक व्यापार साझेदारी को विस्तारित करने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है, जो भारत की विकास गाथा को पूरक बनाते हैं।