प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। यात्रा के पहले चरण में वह आज रात लंदन पहुँचेंगे। वहां श्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चर्चा करेंगे और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा आदि सहित कई क्षेत्रों में सहयोग है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ बैठक में आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना है।
यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व से मिलने के लिए उत्सुक हैं ताकि व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया जा सके। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से ठोस परिणाम प्राप्त होंगे, जिससे भारतीय नागरिकों को लाभ होगा और देश की पड़ोसी प्रथम नीति को बढ़ावा मिलेगा।