प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से बात की और उन्हें चोट से जूझने के बावजूद अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीतने पर बधाई दी।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के अरशद नदीम के बारे में टिप्पणियों के लिए नीरज की मां सरोज देवी की भी सराहना की, जिन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले नदीम के लिए खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें ‘अपने बेटे जैसा’ बताया था।