प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को पहले दृष्टिबाधित महिला ट्वटी-ट्वंटी विश्व कप में जीत हासिल करने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इसलिए सराहनीय है क्योंकि भारतीय टीम ने श्रृंखला में एक भी मैच नहीं हारा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, जो कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी एक विजेता है। उन्होंने टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।