प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा पूरी करने के लिए एस. सुरेश कुमार की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह उपलब्धि न केवल सराहनीय और प्रेरणादायक है, बल्कि श्री कुमार के दृढ़ संकल्प और अटूट भावना का प्रमाण भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि ऐसे प्रयास समाज के लिए फिटनेस और दृढ़ संकल्प का एक महत्वपूर्ण संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष बात ये है कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से उबरने के बाद हासिल की गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री ने श्री कुमार से फोन पर बात कर उनके साहस, प्रयास और लगन की प्रशंसा की।