मई 13, 2025 3:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम छात्रों के संकल्प, अनुसाशन और कड़ी मेहनत का परिचायक हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस उपलब्धि में छात्रों के माता-पिता, शिक्षक और अन्य लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

    सफलता से वंचित रहे छात्रों को सांतवना देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी एक परीक्षा किसी व्यक्ति को परिभाषित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि छात्रों की यात्रा बहुत बड़ी है और उनकी क्षमता परीक्षा परिणाम से बहुत आगे है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला