प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ की दक्षता, समर्पण और साहस की प्रशंसा की जाती है।
उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ हर दिन अनगिनत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करके देश की सुरक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सीआईएसएफ की कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की भी सराहना की।