मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 1:20 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन की पहली बोर्ड बैठक की अध्‍यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में नवगठित अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्‍यक्षता की। इस बैठक में शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
 
इस फाउंडेशन की स्‍थापना राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा पर की गई थी। इसका उद्देश्‍य देश के विश्‍वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्‍थानों और अनुसंधान तथा विकास प्रयोगशालाओं में अनुसंधान और नवाचार की संस्‍कृति को बढ़ावा देना है। अनुसंधान राष्‍ट्रीय रिसर्च फाउंडेशन देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को उच्‍चस्‍तरीय कार्यनीतिक दिशा प्रदान करने वाले एक शीर्ष निकाय के रूप में काम करता है।