मई 1, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूचना-संचार-प्रौद्योगिकी आधारित बहुमॉडल प्‍लेटफॉर्म ‘प्रगति’ की 46वीं बैठक की अध्‍यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल सूचना- संचार- प्रौद्योगिकी आधारित बहुमॉडल प्‍लेटफॉर्म प्रगति की 46वीं बैठक की अध्‍यक्षता की। प्रगति का उद्देश्य केंद्र और राज्‍य सरकारों की भागीदारी से योजनाओं का सक्रिय प्रशासन और समयबद्ध कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करना है। बैठक के दौरान आठ महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें सडक तथा रेलवे, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग की परियोजनाएं शामिल हैं।  इनकी संयुक्‍त लागत लगभग नब्‍बे हजार करोड रुपये है। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों और विभागों को आधार प्रमाणन बॉयोमैट्रिक्‍स के जरिए लाभार्थियों की पहचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अन्‍य अतिरिक्‍त कार्यक्रमों को समन्वित करने की संभावना तलाशने को भी कहा।

   

श्री मोदी ने समग्र और दूरदर्शी आयोजना के लिए पीएम गतिशक्ति और अन्‍य एकीकृत प्‍लेटफॉर्म जैसे माध्यमों को सशक्‍त बनाने पर भी बल दिया। उन्‍होंने सभी हितधारकों को सटीक निर्णय और प्रभावी योजना के लिए आवश्‍यक डेटाबेस अद्यतन रखने का निर्देश दिया।