दिसम्बर 10, 2025 1:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान में भाग लेने का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज लोगों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। लिंक्डइन पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नागरिकों के लिए एक भूली हुई वित्तीय संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का मौका है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनकी अज्ञात जमा राशि, बीमा राशि, लाभांश और अन्य वित्तीय संपत्तियों को पुनः प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।