मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 6:20 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली, दीव और दमन को देश की धरोहर बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली, दीव और दमन को देश की धरोहर बताया है और इसे एक आदर्श केन्‍द्र शासति प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का उल्‍लेख किया। सिलवासा में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इस केंद्र शासित प्रदेश ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, संचार, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने में एक अनूठी पहचान हासिल की है।

 

     प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां रेल और सड़क नेटवर्क के विकास से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला है। क्षेत्र में चल रही विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का उल्‍लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश देश के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है।

 

    प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का सपना स्वस्थ भारत के निर्माण से ही साकार हो सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जन-औषधि केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए सरकार के प्रयासों का उल्‍लेख किया।

 

    श्री मोदी ने कहा कि मिशन मैन्युफैक्चरिंग से भविष्य में इस क्षेत्र को लाभ होगा, क्योंकि पिछले दशक के दौरान एक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं, बल्कि आदिवासी आबादी भी सशक्त बनी है।

 

    इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने दो हजार 587 करोड़ रुपये की 62 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें विभिन्न ग्रामीण सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और जल आपूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं।

 

    इस बीच प्रधानमंत्री सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करने के लिए गुजरात के सूरा पहुंच गए हैं।

 

    कल अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री मोदी नवसारी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 25 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की ढाई लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि भी वितरित करेंगे।