मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 10:10 अपराह्न | SemiconIndia2024. | सेमीकॉन इंडिया 2024

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए एक स्थिर नीति का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के पास विविध सेमीकंडक्‍टर आपूर्ति श्रृंखला में विश्वसनीय भागीदार बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है और वह दिन दूर नहीं जब सेमीकंडक्टर उद्योग बुनियादी आवश्यकताओं के लिए भी आधार होगा। श्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया से एक दिन पहले आज नई दिल्ली में अपने आवास पर सेमीकंडक्टर एक्जीक्यूटिव्स राउंडटेबल की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपनी वैश्विक जिम्मेदारी को पहचानते हुए इस पथ पर आगे बढ़ रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्‍टर क्षेत्र के दिग्‍गजों को आश्वासन दिया कि भारत सरकार एक पूर्वानुमानित और स्‍थायी नीति व्यवस्था का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के फोकस के साथ हर कदम पर उद्योग को सहयोग देना जारी रखेगी। मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की ।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तीन दिन के इस कार्यक्रम का विषय है “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर”। इसमें भारत की सेमीकंडक्टर कार्यनीति और नीति का प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें भारत को सेमीकंडक्टर का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है।

कार्यक्रम में विश्‍व की शीर्ष सेमीकंडक्टर कं‍पनियों के दिग्‍गज भाग लेंगे। सम्मेलन में दो सौ पचास से अधिक प्रदर्शक और एक सौ पचास वक्ता शामिल होंगे।