मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 9, 2025 8:51 अपराह्न | financialassistance | Flood | HimachalPradesh | narendramodi | Rain

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के बाढ़, भूस्खलन और अत्‍यधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

 

प्रधानमंत्री ने कांगड़ा में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा और आकलन करने के लिए राज्य सरकार के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लिए पंद्रह सौ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

 

उन्होंने राज्‍य आपदा राहत कोष और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने का आश्‍वासन दिया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृतियों, राष्ट्रीय राजमार्गों के जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत प्रावधानों और पशुधन के लिए मिनी किट के वितरण का भी भरोसा दिया।

 

प्रधानमंत्री ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की। श्री मोदी ने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त घरों की जियो-टैगिंग की जाएगी, जिससे नुकसान का सटीक आकलन करने और प्रभावित लोगों को जल्‍द सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला