प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने आज दोनों देशों के बीच सम्बंधों को मजबूत करने को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की। श्री शूफ ने प्रधानमंत्री मोदी को यह कॉल की थी। दोनों नेताओं ने भारत और नीदरलैंड के बीच विश्वसनीय और मूल्यवान साझेदारी को रेखांकित किया जो साझा मूल्यों और लोकतंत्र और कानून के शासन में विश्वास पर आधारित है। दोनों नेताओं ने भारत और नीदरलैंड के नागरिकों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने और शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में आदान-प्रदान पर जोर दिया।